SD कॉलेज ऑफ़ लॉ में विद्यार्थियों को इस योजना से कराया अवगत

मुज़फ्फरनगरI एस डी कॉलेज ऑफ़ लॉ में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (नि:शुल्क परीक्षा पूर्व कोचिंग) के अंतर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार मलिक को स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया गया एवं इसके साथ (कार्यक्रम समन्वयक, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ) उपेन्द्र पाण्डेय एवं (सहायक पटल) बाकर मेहंदी का भी स्वागत स्मृति चिह्न देकर किया गयाI
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क परीक्षा पूर्व कोचिंग के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर जनपद में संचालन किया जा रहा है इसमें जिन छात्र-छात्राओं के पास उचित प्रशिक्षण का अभाव है और वे प्रक्रिया से परिचित नहीं है, ऐसे छात्र-छात्राएं इस कोचिंग का लाभ ले सकते है I उन्होंने पुन: प्रतियोगी विषयों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए विषय में दक्षता की आवश्यकता होती है I जिसके लिए हमें गहन अध्ययन के साथ-साथ समय नियोजन पर भी ध्यान देना चाहिए I इस योजना के माध्यम से हम पढाई के प्रति अपने अनुशासन से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है I उपेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विद्याथी शीघ्र अपना पंजीकरण इस योजना के अंतर्गत कराकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सकते है I
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर रेनू गर्ग ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय होगा कि हमारे कॉलेज का छात्र प्रतियोगिता की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कॉलेज के साथ-साथ जिले का नाम भी गौरवान्वित करेगा I इसके लिए उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया और बच्चों को उचित मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया I छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग के लिए पंजीकरण के लिए उत्साह दिखाया I इस अवसर पर समस्त कॉलेज स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे I