सपा MLA के गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को उठाकर पटका- सिपाही सस्पेंड

सपा MLA के गनर ने फोटो जर्नलिस्ट को उठाकर पटका- सिपाही सस्पेंड

कानपुर। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा किए जाने वाले सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट को समाजवादी पार्टी की विधायक के गनर उठाकर पटक दिया। एडीसीपी द्वारा इस संबंध में लिए गए एक्शन के अंतर्गत खुद को विधायक समझने वाले कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।


दरअसल महानगर के शूटर गंज में निर्मित की गई सड़क का लोकार्पण करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौके पर पहुंचे थे। समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी भी कार्यक्रम में मौजूद थी।

महानगर के एल्गिन मिल के सामने शूटर गंज में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पदम श्री स्वर्गीय गिरिराज किशोर के नाम पर निर्मित की गई सड़क के लोकार्पण कार्यक्रम की कवरेज के लिए फोटो जर्नलिस्ट भी वहां पर पहुंचे थे।

जिस समय फोटो जर्नलिस्ट अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे तो उसी समय समाजवादी पार्टी की विधायक नसीम सोलंकी के गनर मोहम्मद शाहिद ने उसे अंदर जाने से रोक दिया।


आरोप है कि इस दौरान फोटो जर्नलिस्ट को धक्का दिया गया और उसके साथ मारपीट की गई। मौके पर जमा हुए पत्रकारों द्वारा बीच बचाव किया गया, इसके बावजूद विधायक का गनर फोटो जर्नलिस्ट को गर्रियाता रहा। किसी तरह मामला शांत हो जाने के बाद जब फोटो जर्नलिस्ट दोबारा से अंदर जाने लगा तो गनर ने उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।

इस दौरान हुई धक्का मुक्की में फोटो जर्नलिस्ट का कैमरा भी टूट गया। घटना के वक्त मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों एवं पुलिस वालों ने दोनों को किसी तरह अलग किया। इसके बाद पुलिस वालों और पत्रकारों के बीच की बहस होने लगी।

उधर नसीम सोलंकी का कहना है कि मेरे सामने घटना नहीं हुई है इसलिए मैं यह बात नहीं कह सकती की गलती किसकी है?

एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी बात उनके सामने रखी है। एसीपी करनैलगंज द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

फिलहाल सिपाही मोहम्मद शाहिद को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top