जम्मू कश्मीर में चल रहे एनकाउंटर में जवान शहीद- सुरक्षा बलों ने..

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अंजाम दिए गए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने शहीद हुए जवान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की है।
बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में घेरे गए कुछ आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेना का एक हवलदार शहीद हो गया है।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर रैंक 6 पीएआरए एसएफ के शहीद हवलदार झंटू अली शेख को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।
पोस्ट में लिखा गया है कि मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान हमारे एक बहादुर को गंभीर चोटे आई है और बाद में इलाज के समय उनकी मौत हो गई है।
आतंकवादियों के खिलाफ चल रहा है यह एनकाउंटर ऑपरेशन अभी तक भी जारी है।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की 24 घंटे के भीतर आतंकवादियों के साथ तीसरी मुठभेड़ हुई है।