मुर्शिदाबाद के हालात सामान्य- बोले दुकानदार लूट के लिए की गई थी हिंसा

मुर्शिदाबाद के हालात सामान्य- बोले दुकानदार लूट के लिए की गई थी हिंसा

कोलकाता। वक्फ संशोधन कानून-2025 के विरोध में हुई हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद जनपद में हालात सामान्य हो गए हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र से गए लोग धीरे-धीरे वापस लौट रहे हैं। उधर दुकानदारों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के नाम पर तकरीबन करोड़ों की लूट का दावा किया है। उन्होंने कहा है कि हिंसा की यह वारदात वक्फ कानून के विरोध में नहीं बल्कि लूट के लिए की गई थी।


मंगलवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 10- 12 अप्रैल के बीच इलाके में हुई हिंसा के बाद जनपद में हालात सामान्य हो गए हैं।

प्रशासन ने दावा किया है कि हिंसा प्रभावित शहर धुलियान में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और लोग अब धीरे-धीरे काम पर लौट रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि धुलियान से पलायन कर चुके 500 से भी ज्यादा लोग अब वापस आ रहे हैं।

हिंसा प्रभावित शमशेरगंज में रहने वाले हबीबुर रहमान ने कहा है कि बीएसएफ और सीआरपीएफ की तैनाती के बाद इलाके का माहौल पूरी तरह से शांत है। प्रशासन ने हमारे से दुकान खोलने और अनुशासन बनाए रखने को कहा है।

कई लोगों ने इलाके में बीएसएफ की स्थाई तैनाती की मांग उठाते हुए कहा है कि हिंसा के दौरान अंजाम दी गई लूट की वारदात में तकरीबन करोड़ों रुपए की संपत्ति दंगाइयों द्वारा लूट ली गई है।

एक दुकानदार ने कहा है कि दंगाइयों ने मेरी पूरी बिल्डिंग को तोड़ दिया है। मकान के खिड़की दरवाजों से अंदर घुसे लोग सारे सामान को लूट कर ले गए हैं। मेरी तकरीबन 13 लाख ₹50000 की नगदी को दंगाईयों ने लूटा है। कुल मिलाकर तकरीबन 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top