मकान पर ऊपर से गिरी गोले जैसी वस्तु, मकान ध्वस्त

मकान पर ऊपर से गिरी गोले जैसी वस्तु, मकान ध्वस्त

शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज दोपहर एक मकान पर आसमान से गोले जैसी अज्ञात वस्तु गिरने से जहां एक ओर मकान ध्वस्त हो गया, वहीं ये अज्ञात वस्तु जमीन में लगभग 10 फुट गहराई का गड्ढा करते हुए धंस गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊपर से एक हवाईजहाज निकलने के दौरान ये भारी-भरकम गोला मकान के ऊपर गिरा। ऐसे में संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि हवाईजहाज से कोई वस्तु निकल कर रिहायशी क्षेत्र में आ गिरी, जिससे मकान ध्वस्त हो गया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि जिले के पिछोर अनुविभाग में बस्ती के एक मकान के ऊपर दोपहर लगभग 12 बजे आसमान से गोला आकर गिरा, जिससे स्थानीय निवासी मनोज सागर का मकान टूट गया और वो गोला जमीन में लगभग 10 फुट नीचे गड्ढ़ा करते हुए चला गया। हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि ग्वालियर स्थित वायुसेना की छावनी को इस बारे में सूचना दे दी गई है। वहां से एक टीम पिछाेर के लिए रवाना हो गई है, जिसके यहां पहुंचने पर विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

बताया जा रहा है कि शिवपुरी के पास स्थित भारतीय सेना की फील्ड फायरिंग क्षेत्र में कई बार सेना का अभ्यास चलता रहता है। ऐसे में इस अज्ञात वस्तु के वहां से यहां तक आने की भी आशंकाएं जताई जा रही हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top