आकर्षक झांकियों एवं बैंडबाजों के काफिले के साथ नगर भ्रमण पर निकले....

खतौली। श्री बालाजी जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल की गई झांकियों, बैंड बाजों एवं डीजे के काफिले के साथ बालाजी महाराज नगर भ्रमण पर निकले हैं। शहर वासियों तथा रास्ते में मिलने वाले भक्तों पर अपनी कृपा बरसाने के लिए निकले बालाजी महाराज का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया है ।
शुक्रवार को श्री बालाजी युवा संगठन के तत्वाधान में कोतवाली थाना क्षेत्र के मीरपुर- घटायन रोड स्थित एक फार्म हाउस से आरंभ हुई श्री बालाजी महाराज की शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकली है।
शोभा यात्रा में अनेक धार्मिक झांकियां शामिल की गई है। तकरीबन आधा दर्जन बैंड बाजे बालाजी महाराज एवं अन्य देवी देवताओं से जुड़ी आकर्षक धुने बजाते हुए चल रहे हैं। रथ पर सवार बालाजी महाराज रास्ते में मिलने वाले लोगों पर अपनी कृपा बरसा रहे हैं।
बाबा की शोभा यात्रा को देखने एवं बालाजी महाराज की कृपा प्राप्त करने के लिए जानसठ रोड सड़क मार्ग के दोनों तरफ इकट्ठा हुई भारी भीड़ बाबा की जय जयकार करते हुए उनका प्रसाद ग्रहण कर रही है।
शोभा यात्रा के स्वागत में स्थानीय लोगों ने पलक पांवड़े बिछा दिए हैं। जगह-जगह खाने-पीने की चीजों के स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए जा रहे हैं। दानवीर लोग आगे आते हुए बाबा के भक्तों के लिए अपने भंडार खोल रहे हैं।
शोभा यात्रा मार्ग पर कहीं पर कहीं कढ़ी चावल, कहीं पर छोले चावल, कहीं पर काले चने, कहीं पर हलवा पूडी, कहीं पर बोतल बंद पानी, कहीं पर कोल्ड ड्रिंक तो कहीं पर अन्य खाने-पीने की चीज श्रद्धालुओं के बीच वितरित की जा रही है।

नगर भ्रमण पर निकले बालाजी महाराज ने शोभा यात्रा के माध्यम से शहर को धर्म नगरी के रूप में तब्दील कर दिया है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स शोभा यात्रा के साथ चल रहा है। शोभा यात्रा आयोजन समिति से जुड़े लोग भी व्यवस्था बनाने में अपना हर संभव सहयोग दे रहे हैं।
जानसठ रोड पर गली गीता पुरी के सामने लगाए गए कढ़ी चावल और खीरा आदि के स्टॉल पर बाबा के सेवक रोहित रघुवंशी, शुभम ठाकुर, शिवम ठाकुर, हिमांशु रघुवंशी, लवी शर्मा, अमन पाल, राहुल पाल अजय समानिया आदि के अलावा छोटे छोटे बच्चों ने शोभा यात्रा में शामिल कलाकारों के अलावा अन्य लोगों के बीच प्रसाद वितरित किया।