गुनहगारों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बल- 7 आतंकियों के घर मिट्टी में....

गुनहगारों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बल- 7 आतंकियों के घर मिट्टी में....

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में अंजाम दिए गए नरसंहार के गुनहगारों पर कहर बनकर टुडे सुरक्षा बलों ने साथ आतंकियों के घर मिट्टी में मिला दिए हैं। वर्ष 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लेने वाले अहसन उल हक के घर को विस्फोट से उड़ा दिया गया है।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमला कर 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने शुक्रवार की रात लश्कर ए तैयबा से जुड़े सात आतंकवादियों के घरों को मिट्टी में मिला दिया है।

दक्षिण कश्मीर के शोपियां, पुलगाम और कुलगाम जनपदों में चलाए गए ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत शोपियां के छोटीपोरा में लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुटटे का घर सुरक्षा बलों द्वारा मिट्टी के मलबे में तब्दील कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक शाहिद अहमद पिछले तीन-चार साल से आतंकवादी गतिविधियों में पूरी तरह से सक्रिय था और वह कई हमले का समन्वयक भी रहा है।

उधर कुलगाम के मतलाम इलाके में सक्रिय आतंकी जाहिद अहमद के घर को भी ढहा दिया गया है। पुलवामा के मुर्रन क्षेत्र में आतंकी अहसन उल हक़ जिसने वर्ष 2018 में पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण लिया था और वह हाल ही में घाटी में सक्रिय हुआ था, उसके घर को विस्फोट से उड़ा दिया गया है।

लश्कर आतंकी एहसान अहमद शेख का दो मंजिला मकान भी सुरक्षा बलों द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। एहसान अहमद शेख वर्ष 2023 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है, इसके अलावा हैरिस अहमद के घर को भी विस्फोट से उड़ा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top