अतिक्रमण पर एसडीएम का एक्शन- खुद संभाली कमान- हाईवे से..

खतौली। उप जिलाधिकारी खतौली ने दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर मंसूरपुर में हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए खुद मोर्चा संभाला और हाईवे से शुगर मिल तक दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान उन्होंने तीन दिन के भीतर स्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों को सरकारी भूमि खाली करने का निर्देश दिया।
खतौली उप जिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी ने मंसूरपुर में दिल्ली नेशनल हाईवे से लेकर शुगर मिल तक रास्ते में स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने के लिए खुद मोर्चा संभाला।

मंसूरपुर में दुकानदारों द्वारा सड़क तक फैला कर सामान रखने और अनाधिकृत रूप से विकसित की गई वाहन पार्किंग की वजह से बन रही जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए एसडीएम पुलिस फोर्स के साथ मौके पर निकली।
उन्होंने दुकानदारों को सड़क तक फैला कर रखे गए सामान को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिन के भीतर यदि सामान नहीं हटाया गया तो 3 दिन बाद सड़क पर सामान मिलने पर उसे जब्त कर लिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि अगर दुकानदारों द्वारा खुद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बुलडोजर की सहायता लेते हुए अतिक्रमण को हटाया जाएगा।