आपत्तिजनक नारेबाजी पर गांव में बवाल- पथराव एवं मारपीट में दर्जनभर..

आपत्तिजनक नारेबाजी पर गांव में बवाल- पथराव एवं मारपीट में दर्जनभर..

मथुरा। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रा के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी किए जाने के मामले को लेकर हुए बवाल में घायल हुए तकरीबन दर्जनभर से भी ज्यादा लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने किसी तरह हालातों को अपने काबू में किया।

मथुरा जनपद के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के छड़गांव में सोमवार की देर रात भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के मौके पर रैली निकाली जा रही थी। इसी दौरान रैली में जब कथित तौर पर आपत्तिजनक नारेबाजी की गई तो इसे लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।

आरोप है कि एक पक्ष द्वारा रैली को रोके जाने के बाद मारपीट हो गई, इसके बाद पथराव का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि जिस समय छठगांव, मिर्जापुर और रिफाइनरी इलाके के दलित समाज के लोग रैली निकालते हुए बरारी स्थित अंबेडकर जयंती में शामिल होने जा रहे थे तो गांव में एक मोहल्ले से गुजरते समय रैली में शामिल कुछ युवकों ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए नारेबाजी कर दी।

इसे देख मोहल्ले के लोगों ने नारेबाजी पर विरोध जताते हुए रैली को रोक दिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहा सुनी हो गई, लेकिन कुछ व्यक्तियों ने आगे आते हुए मामले को शांत कर दिया।

रैली के बरारी पहुंचने के बाद वही लोग वापस गांव में आए। इस दौरान कुछ युवक जब अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तभी रैली में शामिल होने वाले युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसकी जानकारी मिलते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। थाना पुलिस के साथ एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार एवं सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया है कि संघर्ष की इस वारदात में दोनों तरफ से दर्जन बढ़ाते ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें चार लोगों की हालत गंभीर है।

गांव में बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस तैनात की गई है। पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च भी किया है, घटना के सिलसिले में एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top