दिनदहाड़े लूट- बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे किसान को लूटा

दिनदहाड़े लूट- बैंक से रुपए निकालकर ले जा रहे किसान को लूटा

मुजफ्फरनगर। बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देते हुए बैंक से रुपए निकाल कर लौट रहे किसान को लूट लिया। हथियारों से आतंकित कर बदमाश किसान से तकरीबन₹200000 की नगदी लूटकर फरार हो गए हैं। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ सिटी तथा पुलिस ने लूट का शिकार हुए किसान से मामले की जानकारी ली और बदमाश की तलाश शुरू कर दी।

मंगलवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव मलीरा के रहने वाले किसान महेश त्यागी घर की जरूरत के लिए रोहाना स्थित बैंक में अपने खाते से रुपए निकालने के लिए पहुंचे थे।

बैंक से रुपए निकालने के बाद जब महेश त्यागी पैसे लेकर अपने घर लौट रहे थे तो इस दौरान रास्ते में मिले बाइक सवार बदमाशों ने उनके आगे अपनी बाइक अडाकर उनका रास्ता रोक लिया।

एक बदमाश बाइक से उतरा और उसने हथियारों से आतंकित कर किसान से₹200000 की नगदी से भरा थैला लूट लिया और पहले से स्टार्ट अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की घटना को लेकर जब किसान ने शोर शराबा किया तो आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। किसान के मुंह से लूट की बात सुनते ही कुछ उत्साही बाइक सवार लोगों ने लूट करके भागे बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।

उधर किसान के साथ लूट की वारदात अंजाम दिए जाने के सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप गया। सीओ सिटी एवं शहर कोतवाल तथा रोहाना चौकी प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और लूट का शिकार हुए किसान से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली।

पुलिस बदमाशों की तलाश और पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने दावा किया है कि लूट करके फरार हुए बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर जेल यात्रा पर भेजा जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top