नाबालिक से रेप- 20 दिन में सुनाया फैसला- आरोपी चाचा को उम्र कैद

नाबालिक से रेप- 20 दिन में सुनाया फैसला- आरोपी चाचा को उम्र कैद

नई दिल्ली। तीस हजारी अदालत ने 20 दिन के भीतर फैसला सुनाते हुए नाबालिग के साथ रेप करके उसे गर्भवती बनाने के दोषी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाई है। दोषी चाचा को 20 लाख मुआवजा पीड़िता को देने का भी आदेश दिया गया है।

शनिवार को राजधानी दिल्ली की तीस हजारी अदालत ने 16 साल की बच्ची से रेप कर उसे गर्भवती करने वाले 45 साल के व्यक्ति को उम्र कैद की सजा सुनाई है। यह मामला पोक्सो एक्ट की धारा 6 के अंतर्गत दर्ज हुआ था।

अदालत ने शनिवार को सुनाए फैसले में आरोपी चाचा को उम्र कैद की सजा सुनाते हुए कहा कि दोषी को जिंदगी भर जेल में रहना पड़ेगा।

अदालत ने पीड़िता को 1950000 का मुआवजा दिलाने का भी आदेश दिया है। अदालत ने कहा है कि जब आरोपी ने लड़की का यौन शोषण करना शुरू किया था उस समय दोषी की उम्र 45 साल की और लड़की केवल 16 साल की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top