पूरण के छक्के से फैन के सिर से छूटा खून का फव्वारा- लहूलुहान प्रशंसक..

पूरण के छक्के से फैन के सिर से छूटा खून का फव्वारा- लहूलुहान प्रशंसक..

लखनऊ। राजधानी के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में गुजरात टाइटन और लखनऊ सुपर जॉइंट टीम के बीच खेले गए मुकाबले को देखने के लिए पहुंचा दर्शक वहां से अपना सिर फुड़वा कर वापस लौटा है। लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बल्लेबाज पूरन की ओर से लगाए गए छक्के से दर्शक का सिर फूट गया था, उसे तुरंत एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जॉइंट्स एवं गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया आईपीएल का 26 वां मुकाबला एक दर्शक के लिए यादगार होने के साथ पैसे वसूल करने वाला मुकाबला बन गया।

लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 6 विकेट से गुजरात टाइटंस को हराकर मुकाबला जीत लिया, मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी और दोनों टीमों के फैंस भी भोजपुरी एवं बॉलीवुड गानों पर जमकर झूमे।


मैच के दौरान लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन की ओर से लगाए गए छक्के ने एक दर्शक को बुरी तरह से लघु लुहान कर दिया। निकोलस पूरन की ओर से लगाए गए छक्के से हवा में उड़ी गेंद दर्शक के सिर में जाकर लगी, जिससे वह बुरी तरह से लहू लुहान हो गया। घायल हुए दर्शक को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उधर अस्पताल में भर्ती फैंस का कहना है कि पूरन के छक्के से भले ही उसका सिर फूटकर लहूलुहान हो गया है, परन्तु पूरन के छक्के को देखकर टिकट के पूरे पैसे वसूल हो गए।

उधर मुकाबले को लेकर राजनीति से जुड़े लोगों ने यहां भी राजनीति का चस्का नहीं छोड़ा, एक सपा कार्यकर्ता पोस्टर लेकर इकाना स्टेडियम पहुंचा था।

पोस्टर पर लिखा था थैंक यू अखिलेश भैया फॉर गिविंग अस इकाना स्टेडियम। कई फैंस अखिलेश यादव के समर्थन में स्टेडियम के भीतर नारेबाजी करते नजर आए।

Next Story
epmty
epmty
Top