घुडचढ़ी में कंधा लगने की सजा- चाकू से गोदकर युवक का कत्ल

मेरठ। शादी समारोह में घुडचढी के दौरान बज रहे डीजे पर नाचते समय कंधा लगने की मामूली बात पर पहले तो युवक की बेल्ट से पिटाई की गई, इसी दौरान कई अन्य युवक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने युवक के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया। सीने में चाकू लगने की वजह से युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव कैथवाड़ा में रविवार की देर रात आयोजित किए गए शादी समारोह में घुड़चढ़ी के दौरान मामूली सी बात को लेकर दबंगों ने युवक की जान ले ली।
बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय कोशिंदर गांव में ही रहने वाले पड़ोसी राजेश की घुडचढ़ी में शामिल हुआ था, कार्यक्रम में बज रहे डीजे पर जिस समय कुछ लोग नशे में धुत्त होकर हर्ष फायरिंग करते हुए डांस कर रहे थे तो इसी दौरान कोशिंदर का कंधा गांव के ही रहने वाले प्रदीप के भांजे से टकरा गया।
इस छोटी सी बात को लेकर प्रदीप के भांजे ने कोशिंदर की बेल्ट से पिटाई करनी शुरू कर दी। मौके पर मची अफरातफरी के बीच संदीप और प्रदीप समेत गई अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कोशिंदर पर चाकू से हमला बोल दिया।
सीने में चाकू लगने से कोशिंदर वहीं गिर पड़ा। परिवार के लोग कोशिंदर को तुरंत गढ़ रोड स्थित न्यूटीमा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोशिंदर के भाई ने गांव के ही चार दबंगों एवं उनके रिश्तेदारों के खिलाफ भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश में दौड़ धूप कर रही है।