ट्रेन के भीतर पुलिस का छापा- 12 लाख से अधिक के कछुए छोड़ तस्कर फरार

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी द्वारा की गई छापामार कार्यवाही के अंतर्गत एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के भीतर से 6 बैग बरामद हुए हैं, जिनमें साठ दुर्लभ प्रजाति के कछुए मिले हैं। कछुआ तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। फिलहाल ट्रेन के भीतर से मिले कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।
शुक्रवार को वाराणसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में छापामार कार्यवाही करते हुए जीआरपी पुलिस ने ट्रेन की बोगी के भीतर रखे मिले 6 बैग में भरे दुर्लभ प्रजाति के 60 कछुए बरामद के हैं।
जीआरपी की ओर से देहरादून- हावड़ा एक्सप्रेस में यह छापामार कार्रवाई एक सूचना के आधार पर की गई थी। ट्रेन के भीतर से बरामद हुए कछुओं की कीमत तकरीबन 12 लाख रुपए से अधिक होना बताई गई है।
जीआरपी इंस्पेक्टर ने बताया है कि फिलहाल तकरीबन 12 लाख रुपए से अधिक की कीमत के यह कछुए वन विभाग की टीम को सौंप दिए गए हैं ।
पुलिस घटना के संबंध में अग्रिम विधि कार्रवाई में जुट गई है।
एक्सप्रेस ट्रेन में की गई इस छापा मार कार्यवाही की मुख्य बात यह रही है कि इन कछुओं को तस्करी कर के ले जा रहे तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं।