सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए पिटबुल का बच्चे पर अटैक- 20 मिनट तक..

सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए पिटबुल का बच्चे पर अटैक- 20 मिनट तक..

मोदीनगर। सिंबल स्टेटस के लिए पाले गए पिटबुल कुत्ते ने 12 साल के बच्चे पर हमला बोल दिया। घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर अटैक करने वाले कुत्ते ने उसे तकरीबन 20 मिनट तक नोंचा। पीड़ित पिता जब कुत्ता मालिक के घर शिकायत लेकर पहुंचा तो उसकी लाठी डंडों से पिटाई की गई। अस्पताल ले जाएं गये बच्चे को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया है।


जनपद गाजियाबाद के कस्बा एवं मोदीनगर थाना क्षेत्र के निवाड़ी में रहने वाले श्रीनिवास त्यागी का बेटा मयंक त्यागी बुधवार की देर रात अपने पिटबुल कुत्ते को घूमा रहा था।

सड़क पर घूम रहे कुत्ते ने अचानक 12 साल के दिव्यांश पर हमला बोल दिया, प्रत्येक दर्शियों के मुताबिक बालक पर अटैक करने वाला पिटबुल तकरीबन 20 मिनट तक बच्चों को नोंचता रहा और इस दौरान कुत्ते का मालिक अपने पिटबुल को बच्चे को नोंचते हुए आराम के साथ खड़ा होकर देखता रहा।

स्थानीय लोगों ने किसी तरह दौड़ धूप करते हुए पिटबुल के चंगुल से बच्चे को बचाया और उसे अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने की वजह से बालक को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

पीड़ित बच्चे का पिता मनोज कुमार जब श्रीनिवास त्यागी के घर शिकायत करने के लिए गया तो आरोपियों ने उसके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया है कि मनोज त्यागी की तहरीर पर श्रीनिवास त्यागी और उसके बेटे मयंक त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top