आंधी बारिश की मार से बेहाल हुआ गंगा नदी पर बना पीपा पुल- बहकर 5 किमी..

मिर्जापुर। गंगा नदी पर बना पीपा पुल तेज हवाओं से बेहाल होते हुए पानी में बह गया है। पुल का एक हिस्सा बहते बहते तकरीबन 3 किलोमीटर दूर पहुंच गया।
रविवार को उत्तर प्रदेश का मौसम एक बार फिर से बदल जाने की वजह से मेट्रो सिटी आगरा और मेरठ समेत 15 शहरों में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई है।

हालात ऐसे हुए हैं कि मिर्जापुर में गंगा नदी पर बना पीपा पुल तेज हवाओं की मार से बुरी तरह बेहाल होते हुए पानी में बह गया है। पीपा पुल का एक हिस्सा तेज हवाओं के दौरान बहते हुए तकरीबन 5 किलोमीटर दूर तक पहुंच गया। पीपा पुल का एक पीपा 5200 किलो वजन का होता है।
इसके अलावा मेरठ में इतनी तेज हवा चली कि उसकी मार से बेहाल हुई होर्डिंग सड़क पर गिर गई। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद प्रशासन ने क्रेन बुलवाकर होर्डिग को हटवाते हुए रास्ते को सुचारु किया है।
इसके अलावा मथुरा में ओले पड़ने की घटना भी सामने आई है।