काली राख से परेशान लोगों का पेपर मिल पर हल्ला बोल- प्रदर्शन में....

मुजफ्फरनगर। पेपर मिल से निकलने वाले काली राख को इधर-उधर डाले जाने तथा राख के उड़कर घरों तक पहुंचने से परेशान पब्लिक ने पेपर मिल के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फैक्ट्री के सामने जोरदार प्रदर्शन करते हुए वायु प्रदूषण को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पेपर मिल प्रबंधन के साथ तीखी नोंक झोंक भी हुई है।
रविवार को शहर के भोपा रोड पर स्थित अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड मिल लिमिटेड से उड़ने वाली काली राख और उसके इधर-उधर डाले जाने से परेशान इलाके के लोगों ने फैक्ट्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पेपर मिल के सामने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी लोगों में शामिल भाजपा नेता जोगेंद्र सिंह ने बताया है कि पेपर मिल से निकलने वाली काली राख ने आसपास की कॉलोनी एवं गांव में रह रहे लोगों का जीना पूरी तरह से दुश्वार कर दिया है।
उन्होंने कहा कि खाना खाने बैठो तो राख गिरती है, कपड़े सुखाने के लिए धूप में डालो तो वह धोने के बावजूद काले हुए मिलते हैं। कई लोगों की आंखों में काली राख गिरने से उनके नेत्रों की ज्योति तक चली गई है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सरकार की कमाई खाने वाला हाथी बना हुआ है जो शिकायत करने के बावजूद पब्लिक की मदद नहीं करता है।