यहां नहीं चलेगा पाकिस्तान जिंदाबाद- मुश्ताक, हुसैन व इमरान गिरफ्तार

दिसपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद तथा अन्य भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ गंभीर धाराओं में अब कार्यवाही की जा रही है।
रविवार को असम पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मोहम्मद मुस्ताक अहमद उर्फ सोहेल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अरेस्ट किए गए मोहम्मद मुस्ताक ने फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद वाली पोस्ट डाली थी।
मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाले लोगों के लिए उनकी सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट डालने वाले बख्तर हुसैन बरभुई तथा मोहम्मद इमरान हुसैन बरभुई को भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा यह कार्यवाही पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई है।
उन्होंने बताया है कि राज्य सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी गतिविधि के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।