पहलगाम का बदला शुरू- मार गिराया लश्कर का बड़ा कमांडर

पहलगाम का बदला शुरू- मार गिराया लश्कर का बड़ा कमांडर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार के अलावा सेना भी एक्शन मोड में है। भारतीय सेना ने हल्ला बोल करते हुए बांदीपोरा में एक बड़ी सफलता हासिल कर लश्कर के कमांडर को मार गिराया है।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार के साथ एक्शन में आई भारतीय सेना ने लश्करे तैयबा के कमांडर अल्ताफ लल्ली को मुठभेड़ में मार गिराया है।

इस एनकाउंटर की मुख्य बात यह रही है कि पहलगाम अटैक की जिम्मेदारी भी लश्कर से जुड़े दा रेजिस्टेंस फोर्स ने ली थी।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी नरसंहार के बाद से घाटी में भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को इंडियन आर्मी को बांदीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी होने की सूचना मिली थी, इसके बाद जम्मू और कश्मीर पुलिस को साथ लेकर चलाए गए साझा तलाशी अभियान में लोकेशन का पता लगने के बाद आतंकियों के साथ लंबी मुठभेड़ शुरू हो गई।

Next Story
epmty
epmty
Top