ऑपरेशन गौरैया- कोर्ट ने गौरैया बचाने को खुलवाए सील दुकान के ताले

कन्नूर। दो साझीदारों के बीच चल रहे विवाद के कारण सील की गई कपड़े की दुकान के कांच के शोकेस के पीछे तीन दिनों से फंसी गौरैया का जीवन बचाने के लिए अदालत ने आगे आते हुए सील की गई दुकान के ताले तोड़कर गौरैया के बचाने के निर्देश दिए। अदालत के आदेश पर सील तोड़कर बाहर निकाली गई गौरैया आजाद होते ही उड़ गई।
केरल के कन्नूर की उल्लिकल में सील की गई कपड़े की दुकान के कांच के शोकेस के पीछे तीन दिनों से फंसी एक गौरैया के जीवन को बचाने का वीडियो सामने आया है।

पहले से ही लुप्तप्राय होती जा रही गोरिया दुकान में बने छेद से अंदर चली गई थी, लेकिन उसे बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिल सका। आसपास के लोगों ने जब गौरैया को कांच के शोकेस के पीछे फंसे हुए देखा तो उन्होंने उसे खाने पीने की चीजें भी दी, लेकिन अत्यधिक गर्मी की वजह से गौरैया के मरने की जब चिंता हुई तो फायर ब्रिगेड, ग्राम अधिकारी या कलेक्टर कोई भी दुकान खोलने की कार्यवाही नहीं कर सका, क्योंकि दुकान को अदालत के आदेश पर साझेदारों के बीच चल रहे विवाद की वजह से सील कर दिया गया था।
इसके बाद जिला कलेक्टर अरुण के विजयन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पंचायत सचिव को दुकान खोलने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिला जज निसार अहमद भी मौके पर मौजूद रहे।
जैसे ही सील बंद दुकान का शटर खुला वैसे ही गौरैया हवा में उड़ गई।