ED के दूसरे समन पर रॉबर्ट वाड्रा पैदल पहुंचे जांच एजेंसी के दफ्तर

गुरुग्राम। जमीन घोटाला मामले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दूसरी बार भेजे गए समन के बाद रॉबर्ट वाड्रा अपने घर से पैदल ही चल कर जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी का समन और पूछताछ जनता की आवाज दबाने की कोशिश है।
मंगलवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा आज प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर अपने घर से पैदल ही चल कर जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे हैं, जहां उनसे गुरुग्राम के शिकोहपुर लैंड घोटाले को लेकर पूछताछ शुरू की गई है ।
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जमीन सौदे से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले की जांच में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा को दूसरा समन भेजा गया था।
इससे पहले 8 अप्रैल को भेजे गए पहले समन के जवाब के लिए रॉबर्ट वाड्रा जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में जाते समय राबर्ट वाड्रा ने कहा है जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा तो उसी समय यह लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे।
उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।