पति की शिकायत पर पत्नी को मस्जिद में बुलाकर लाठी डंडों से तोड़ी करवट

बेंगलुरु। पति की ओर से की गई शिकायत के बाद 38 वर्षीय महिला को मस्जिद में बुलाकर कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित महिला के शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस में पीड़िता की करवट तोड़ने के आरोपी आधा दर्जन लोगों को अरेस्ट कर लिया है।
दरअसल कर्नाटक के दावणगेरे इलाके में रहने वाले जमील अहमद उर्फ समीर के घर पिछले दिनों उसकी पत्नी शबीना बानू की रिश्तेदार नसरीन और फैयाज आए थे।
शबीना उनके साथ घूमने के लिए चली गई थी, पति जमील अहमद को पत्नी की यह बात पसंद नहीं आई और उसने नाराज होकर अपनी पत्नी, नसरीन और फैयाज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी।
2 दिन बाद 9 अप्रैल को तीनों को मस्जिद में बुलाया गया, जब वह मस्जिद में पहुंचे तो बाहर ही खड़े मिले आधा दर्जन लोगों ने सबीना के ऊपर लाठी और पाइप से अटैक कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। आरोप है कि हमलावरों ने उसे जान से मारने के लिए उसके ऊपर पत्थर फेंकने की भी कोशिश की।
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस में 32 वर्षीय मोहम्मद नियाज, 45 वर्षीय मोहम्मद गौसपीर, 35 वर्षीय चांद बाशा, 24 वर्षीय दस्तगीर, 42 वर्षीय रसूल टीआर तथा 51 वर्षीय इनायतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ साजिश, हमला और हत्या के प्रयास के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।