नजरुद्दीन ने झोले में भरकर जामा मस्जिद में रखा था जानवर का कटा सिर

नजरुद्दीन ने झोले में भरकर जामा मस्जिद में रखा था जानवर का कटा सिर

आगरा। महानगर की शाही जामा मस्जिद में झोले के भीतर मांस और जानवर का कटा सिर फेंक कर माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वाले नजरुद्दीन को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ऐसा क्यों किया था? पुलिस अब पूछताछ कर जानकारी हासिल करने में लगी हुई है।

शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पहले आगरा की शाही जामा मस्जिद में झोले के भीतर मांस और जानवर का कटा सिर फेंक कर माहौल बिगड़ने की कोशिश की गई थी।

मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मस्जिद में पड़े मिले झोले को मौके से हटवाते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

शाही जामा मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने वाली पुलिस को एक फुटेज के भीतर आरोपी शाही मस्जिद के भीतर झोला रखता हुआ दिखाई दिया था।

लगातार दौड़ धूप करने में लगी पुलिस टीम की अगवाई कर रहे डीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि शाही मस्जिद के भीतर बैग फेंकने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस सवेरे ही अपने काम में जुट गई थी।

उन्होंने दावा किया है कि नजरूद्दीन नामक व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा है कि नजीरूद्दीन ने ऐसा क्यों किया है? इस बात की जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपों से पूछताछ जा रही है।

डीसीपी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए नजरुद्दीन को अब जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने अभी आरोपी को पर्दानशी कर रखा है।

फिर भी उसकी कुछ तस्वीरें बाहर निकाल कर आ गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top