डीजे पर डांस के विवाद में अधेड़ को मारी गोली- दबंग ने रोकने पर दिया..

कानपुर। मुंडन संस्कार में बज रहे डीजे पर डांस करने के विवाद में दबंग युवक ने बुजुर्ग गोली मार दी। लहू लुहान हुए अधेड़ को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली मारकर फरार हुए युवक की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
जनपद के फजलगंज थाना क्षेत्र के महेश्वरी चौक के पास नट बस्ती में रहने वाले दीपक ने अपने बेटे हार्दिक के मुंडन संस्कार की पार्टी आयोजित की थी। बुधवार की रात जिस समय पार्टी चल रही थी तो इलाके में रहने वाला दबंग ऋषि ठाकुर जबरदस्ती अपने दोस्तों के साथ पार्टी में घुस गया और वहां बज रहे डीजे पर डांस करने लगा।
दीपक के 63 वर्षीय रिश्तेदार रघुनाथ उर्फ शंभू ने जब बाहरी युवक के पार्टी में दखल देने का विरोध किया तो मौके पर हुई गहमागहमी के बीच ऋषि वहां से चला गया।
लेकिन आरोप है कि देर रात वह एक बार फिर से अपने दो साथियों के साथ दीपक के मकान पर पहुंचा और वहां बज रहे डीजे पर जबरदस्ती डांस करने लगा।
रघुनाथ उर्फ शंभू ने जैसे ही एक बार फिर से इसका विरोध किया तो उसने और उसके साथियों ने गाली गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने तमंचा लहराते हुए डांस करना शुरू कर दिया।
जैसे ही शंभू ने पकड़कर उसे डीजे से नीचे उतारने का प्रयास किया वैसे ही उसने अधेड़ को गोली मार दी। गोली लगते ही शंभू लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसी दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ धमकी देते हुए मौके से भाग निकला।
सूचना मिलने के बाद काकादेव एवं फजलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए अधेड़ को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। घंटों तक सीमा विवाद में उलझे रहने के बाद फजलगंज थाने में शंभू के बेटे की तहरीर पर ऋषि ठाकुर के खिलाफ हत्या के प्रयास और गाली गलौज समेत कई अनेक गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।