मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला से लूटा मंगलसूत्र

गोरखपुर। बाइक सवार लुटेरे ने दिन निकलते ही लूट की वारदात को अंजाम देते हुए मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला के गले में पड़ा मंगलसूत्र लूट लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से लूट करके फरार हुए बदमाश की पहचान शुरू कर दी है।
बृहस्पतिवार की सवेरे सोनबरसा बाजार के रहने वाले रामनारायण गुप्ता की पत्नी किताबो देवी रोजाना की तरह टहलने के लिए रामपुर बुजुर्ग इलाके में निकली थी।
जिस समय वह रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो उसी समय रामपुर बुजुर्ग की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया ।
लूट की घटना होते ही महिला ने शोर मचाया। शोर शराबे को सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने लुटेरे का पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं लग सका।
स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास की दुकानों तथा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर ने बताया है कि महिला द्वारा लूट की शिकायत दी गई है, जांच में जुटी पुलिस को बाइक सवार एक युवक सीसीटीवी में सोनबरसा की तरफ जाता दिखाई दिया है। पुलिस फुटेज के आधार पर लुटेरे की पहचान और लोकेशन पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई है।