खेत में काम करते समय गिरी आसमानी बिजली- ले गई बुजुर्ग महिला की जान

खेत में काम करते समय गिरी आसमानी बिजली- ले गई बुजुर्ग महिला की जान

मेरठ। तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली खेत में काम कर रही बुजुर्ग महिला की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया।

जनपद मेरठ के कंकरखेडा थाना क्षेत्र के गांव पावली खास में रहने वाली 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला रोजाना की तरह खेतों पर काम करने के लिए गई थी। बृहस्पतिवार की देर शाम अचानक से धूल भरी तेज आंधी आई और बारिश शुरू हो गई। खेत में अन्य लोग भी मौजूद थे।

इसी दौरान तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली गिरी और खेत में काम कर रही महेंद्र की जान को अपने साथ लेकर चली गई। खेत में काम कर रहे अन्य लोगों को कुछ नहीं हुआ और वह पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन महिला के शव को लेकर घर आ गए।

सूचना मिलते ही एसडीएम सरधना महेश प्रसाद दीक्षित, तहसीलदार सरधना अनुराग सिंह मौके पर पहुंचे। इसी बीच थाना कंकर खेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

तहसीलदार ने महिला के तीनों बेटे देवेंद्र, नरेंद्र व विपिन से शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया है कि परिजनों ने घटना की बाबत कोई तहरीर नहीं दी है और ना ही वह किसी तरह की कार्यवाही कराना चाहते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top