मंदिर तोड़े जाने के विरोध में सड़क पर उतरा जैन समाज- दुकान बंद कर..

मंदिर तोड़े जाने के विरोध में सड़क पर उतरा जैन समाज- दुकान बंद कर..

खतौली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अदालत में होने वाली सुनवाई से पहले ही जैन मंदिर तोड़े जाने की घटना पर गहरा रोष जताते हुए जैन समाज ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान जैन समाज के लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी और उप जिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया।

सोमवार को मुंबई के विले पार्ले ईस्ट में महानगर पालिका द्वारा तकरीबन 90 साल पुराने जैन मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में जैन समाज के लोगों में भारी गुस्सा उमड़ पड़ा। समाज के लोगों ने सड़क पर उतरते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

शहर और आसपास के इलाकों में रहने वाले जैन समाज के हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी दुकान बंद रखकर इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अदालत में होने वाली सुनवाई से पहले ही जैन मंदिर को नगर महानगर पालिका द्वारा तोड़े जाने के विरोध में सवेरे से ही जैन समुदाय के लोग अपनी दुकानों को बंद रखकर बड़ा बाजार में इकट्ठा होने लगे थे। शहर में निकाले गए प्रदर्शन जुलूस में पुरुषों के साथ महिलाएं एवं युवा भी भारी संख्या में शामिल हुए।

शहर के पुराने जीटी रोड से होते हुए जैन समाज के लोगों ने विरोध जुलूस निकालकर खतौली एसडीएम मोनालिसा जोहरी को समाज की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन कर रहे जैन समाज के लोगों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनके धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है, जबकि जैन समुदाय हमेशा भारतीय जनता पार्टी के साथ ही खड़ा रहा है।


उन्होंने अल्टीमेटम दिया कि अगर सरकार की ओर से अपना रवैया नहीं बदल गया तो वह भविष्य में बीजेपी के खिलाफ विरोध की नीति अपनाएंगे।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुंबई में 90 साल पुराने जैन मंदिर को तोड़े जाने की घटना से देश भर के जैन समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

जैन समाज के लोगों से ज्ञापन प्राप्त करने वाली एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने समाज के लोगों को आश्वासन दिया है कि वह लिए गए ज्ञापन को सरकार के पास तक जरूर पहुंचाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top