सड़क तक सामान फैलाकर बैठे दुकानदारों की IPS ने लगाई क्लास

मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम मार्ग के रूप में विख्यात हो चुके रुड़की रोड पर सड़क तक अपना सामान फैला कर बैठे कारोबारियों की खबर लेते हुए आईपीएस ने अतिक्रमण को हटवाते हुए दुकानों के बाहर सड़क तक सजाकर रखे सामान को अंदर करवाया और हिदायत दी कि अगर आगे से सड़क तक सामान फैला हुआ मिला तो उसे जप्त कर लिया जाएगा।
शुक्रवार को शहर कोतवाली का प्रभार संभालने वाले प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी राजेश धुनावत शहर के रुड़की रोड पर हुए अतिक्रमण और लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क पर उतरे ।

चिलचिलाती धूप में पुलिस बल के साथ रुड़की रोड का भ्रमण करते हुए अतिक्रमण को हटवा रहे आईपीएस ने दुकानदारों द्वारा सड़क तक सामान फैला कर रखने पर गहरी नाराजगी जताई और दुकानदारों को हड़काते हुए सड़क तक फैला कर रखे गए सामान को दुकानों के अंदर रखवाया। इस दौरान आईपीएस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कारोबारियों से सहयोग मांगा।
उल्लेखनीय है कि शहर के रुड़की रोड और मेरठ रोड समेत नगर क्षेत्र की तकरीबन सभी सड़कें इस समय अतिक्रमण के मकड़ जाल में बुरी तरह से उलझी हुई है।
दुकानों के भीतर अपना सामान रखने के बजाय दुकानदार अपने सामान को सड़क तक फैला कर रख देते हैं, जिससे सड़क मार्ग संकरा हो जाता है और थोड़ी देर ही देर बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।
शुक्रवार को शहर के रुड़की रोड पर हुए अतिक्रमण को लेकर गहरी नाराजगी जताते हुए आईपीएस राजेश धुनावत ने दुकानदारों पर सख्ती दिखाई और सामान को सड़क से हटाकर दुकानों के अंदर रखने के निर्देश दिए।