रात के अंधेरे में महिला के कमरे में संदूक से निकला अर्धनग्न प्रेमी

आगरा। प्रेमिका के बुलावे पर दबे पांव छिपाते छिपाते पहुंचा प्रेमी घरवालों के जागने पर महिला के कमरे में रखें संदूक के भीतर से जब अर्धनग्न हालत में छिपा हुआ मिला तो रंगे हाथ पकड़े गए प्रेमी की जमकर कुटाई की गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका के साथ गुलछर्रे उड़ाने पहुंचे युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आगरा जनपद के फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के मुताबिक थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला युवक ट्रक ड्राइवर होने की वजह से आमतौर पर अपने घर से बाहर ही रहता है।
ऐसे हालातों के बीच उसकी पत्नी के गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध बन गए जो बाद में अवैध संबंधों तक पहुंच गए।
बीते दिनों जब महिला का पति परिवार की गुजर बसर के लिए कमाने को ट्रक पर गया हुआ था तो महिला की अपने प्रेमी के साथ दिन के उजाले में बातचीत हुई।
रात के अंधेरे में महिला का प्रेमी दबे पांव छिपते छिपाते अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया। जिस समय दीवार फांद कर वह महिला के कमरे तक पहुंचा था तो इसी दौरान किसी ग्रामीण ने उसे चाहर दिवारी फांदते हुए देख लिया, उसने इस बाबत महिला के जेठ को जानकारी दे दी।
उधर रात के अंधेरे में प्रेमिका के कमरे में गुलछर्रे उड़ाने के लिए घूसे प्रेमी की जब प्रेमिका के साथ प्रेम भरी बातें हो रही थी तो महिला के जेठ ने उनकी बातचीत सुन ली, उसके बाद घर के भीतर अन्य सदस्य भी जाग गए हैं।
इकट्ठा हुए परिजनों ने जब दरवाजा खटखटाकर महिला को बुलाया तो दरवाजा खुलने पर अंदर पहुंचे परिजनों ने चारों तरफ तलाशी, लेकिन घर के भीतर कहीं भी प्रेमी नहीं मिला।बाद में कमरे में रखें संदूक को खोले जाने पर उसके भीतर प्रेमी अर्धनग्न हालत में छिपा हुआ मिला।
बस फिर क्या था अर्धनग्न प्रेमी के बाहर निकाल कर उसकी जमकर कुटाई की गई। इसी बीच पुलिस को सूचना देकर गांव में बुलाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस में अर्धनग्न हालत में मिले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला के परिजनों की ओर युवक के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई है।