सड़क पर भूत! हाईवे पर उतरी महिलाएं और पुरूष- भीड़ जमा- पुलिस से...

मेरठ। शुक्रवार की दोपहर का एक परिवार के लोगों ने भूत जैसा साया आने का हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए सड़क पर भीड़ जमा करवा दी और पुलिस से भी भिड़ने को तैयार हो गये। पुलिस ने पांचों को पकड़कर ले गई थी हालांकि रात को छोड़ दिया था। अगले दिन की सुबह होते ही स्थान बदला और वहां पर ऐसे ही हरकते शुरू कर दी। वहां पर इस तरह की भीड़ एकत्रित हो गई। जो भी लोग पास जाना चाहे या बात करना चाहे उसके साथ बदतमीजी की गई। यहां तक की डायल 112 पुलिस का सामने भी करने को डटे रहे। वहीं पर कुछ लोगों ने साहस जुटाकर पुलिस को उन्हें सौंपा। बाद में उनके परिवार को लोग आकर उन्हें वहां से ले गये।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ के रिठानी में निवासी करने वाला यह परिवार शुक्रवार दोपहर में अचानक अजीबोगरीब हरकते करने लगा। जो भी उनसे बात करने के लिये पहुंचते, उनसे ही वह अभद्रं व्यवहार करने लगते। इसी बीच इलाके में अफवाह फैल गई कि परिवार पर भूत का साया आ गया है। यह नजारा देखने के लिये वहां पर भीड़ जुटने लगी और इसी बीच पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची। इस परिवार के कुछ लोगों ने लोगों पर हमला कर भी शुरू कर दिया। लोगों ने इस बात को लेकर हंगामा किया तो उस परिवार के लोगों को पकड़कर पुलिस थाने ले गई। करीब पांच घंटे हिरासत में रखने के बार उन्हें छोड़ दिया गया।
शनिवार की सुबह यह परिवार रिठानी से परतापुर अंडरपास पर पहुंच गया और सड़क किनारे बैठक अजीब हरकते करने लगा। लोग कहने लगे इन पर भूत का साया है। जो भी यह नजारा देखता गया अधिकतर लोग वहां पर उन्हें देखने के लिये वहां रूकत गये और वहां पर धीरे-धीरे भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उनसे बात करने का प्रयास किया तो उनके ऊपर गंदा पानी फेंकना और गलत शब्दो का इस्तेमाल करने शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना पाकर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार पुलिस से भीडने को तैयार हो गया।
बताया गया कि आलम यह रहा कि पुलिसकर्मी उनके पास तक नहीं जा पा रहे थे। वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने साहस जुटाकर उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंपा।
इस मामले को लेकर परतानपुर एसएचओ का कहना है कि हंगामा कर रहा परिवार पढ़ी लिखी फैमिली से है। उनके परिजन आकर उन्हें ले गये हैं।