सड़क दुर्घटना में पूर्व गृहराज्य मंत्री के भतीजे की हुई मौत

भदोही, उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह राज्यमंत्री रंगनाथ मिश्र के भतीजे किरण कुमार मिश्र की शनिवार को सड़क दुघर्टना में मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत सहसेपुर गांव निवासी एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री रंगनाथ मिश्र के भतीजे किरण कुमार मिश्र उर्फ लल्लू मिश्र (48) घर से बाइक से औराई के लिए निकले थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार असंतुलित दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण वह दूर जा गिरे जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आई।
गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Next Story
epmty
epmty