गरीबों के आशियानों में आग का तांडव- 3 पशुओं की मौत- लाखों का सामान..

बिजनौर। मजदूरी के जुगाड़ के लिए खेतों पर काम करने के लिए गए गरीबों के आशियानों के भीतर आग ने अपना तांडव करते हुए तीन झोपड़ियों को जलाकर राख कर दिया है। आग लगने के इस हादसे में तीन मवेशियों की मौत होने से गरीबों को लाखों की जपत लगी है।
मंगलवार को बिजनौर कोतवाली क्षेत्र के गंगा बैराज के पास बसे नवलपुर गांव में हुई आग लगने की घटना में तीन झोपड़ी नुमा घरों के भीतर अचानक आग लग गई। आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब इन घरों में रहने वाले लोग दो वक्त की रोटी के जुगाड़ के लिए खेतों पर मजदूरी करने के लिए गए हुए थे।
बताया जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत रेखा पत्नी हरपाल के घर से हुई, उसके घर में लगी आग पड़ोस में रहने वाले सुदेश पुत्र गंगाराम और चंद्रपाल की झोपड़ियों तक पहुंच गई।

आसमान में उठ रही आग की लपटों को देखकर मौके पर जमा हुए गांव वालों ने तीन घरों में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, इसी बीच सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घरों में लगी आग पर काबू पाया।
रेखा के घर में लगी आग से सारा सामान जल गया है, जबकि सुदेश के घर में बंधी दो बकरियां तथा एक गाय गंभीर रूप से झुलस गई। कुछ देर तड़पने के बाद तीनों पशुओं ने दम तोड़ दिया। उधर चंद्रपाल की झोपड़ी में रखा सारा सामान भी आग में जलकर राख हो गया है। आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।