शाहीन बाग में आग का तांडव- कई गाड़ियां जलकर हुई खाक

नई दिल्ली। राजधानी के शाहीन बाग इलाके में स्थित बिल्डिंग के भीतर आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही इकट्ठा हुए लोगों द्वारा फायर विभाग को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही दमकल कर्मी आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बीती रात हुए आग लगने के हादसे में एक रिहाईशी बिल्डिंग में आग लग गई। बिल्डिंग के भीतर से आग की ऊंची लपटें एवं धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में अपने मकान, दुकान एवं अन्य प्रतिष्ठान आग की चपेट में आने की दहशत उत्पन्न हो गई।
मौके पर जमा हुए लोगों ने सामूहिक रूप से आग बुझाने के प्रयास शुरू करते हुए फायर विभाग को घटना की जानकारी दी। फायर कर्मी आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद रिहायशी बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाया।
अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। परंतु आग की चपेट में आने से बिल्डिंग के पास खड़ी तीन-चार गाड़ियां जल गई है।
फिलहाल पुलिस और अधिकारी आग लगने की वजह का पता लगाने में जुटे हुए हैं।