दलित बस्ती में आग का तांडव- चार बच्चों समेत पांच लोगों की झुलसकर मौत

मुजफ्फरपुर। दलित बस्ती में आग ने अपना तांडव मचाते हुए 50 से भी अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के इस हादसे में चार बच्चों समेत पांच लोगों की झुलस कर मौत हो गई है। 15 बच्चे अभी लापता होना बताए गए हैं, जिन्हें तलाशने की कोशिश की जा रही है।
बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत की दलित बस्ती में आग ने अपना डेरा जमाते हुए जमकर तांडव किया है।

दलित बस्ती के 50 से भी अधिक घरों में लगी आग में चार बच्चों समेत पांच लोगों की झुलसकर मौत हो गई है। मृतकों में छोटू पासवान की 5 वर्षीय बेटी अंशिका कुमारी, राजू पासवान की 8 वर्षीय बेटी ब्यूटी कुमारी, 6 वर्षीय सृष्टि कुमारी तथा 10 वर्षीय विपिन कुमार शामिल है।
बताया जा रहा है कि दलित बस्ती में रहने वाले गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट हुआ था, जिसकी वजह से लगी आग देखते ही देखते पूरे झुग्गी इलाके में फैल गई है।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन अधिकारियों एवं राहत टीमों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे हैं। जिलाधिकारी ने आग लगने से चार बच्चों की मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौके पर सबसे पहले एसडीएम को भेजा गया था।
उन्होंने कहा है कि मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाएगा और दो दिनों तक लोगों के खाने-पीने की प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाएगी।
आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए थे।