HDFC बैंक के पास स्थित फैक्ट्री में लगी आग- दमकल की 14 गाड़ियां..

HDFC बैंक के पास स्थित फैक्ट्री में लगी आग- दमकल की 14 गाड़ियां..

नई दिल्ली। राजधानी के केशवपुरम स्थित लॉरेंस रोड पर फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से आसपास के लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही दमकलकर्मी आग बुझाने की 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गए हैं।

राजधानी दिल्ली के केशवपुरम में लॉरेंस रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास स्थित फैक्ट्री में अचानक लगी आग में देखते ही देखते विकराल रूप अख्तियार कर लिया।

आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटे और काला धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था। आग की भयानकता को देखते हुए आसपास के लोगों को अन्य व्यक्तियों की संपत्ति भी आग की चपेट में आने का अंदेशा उत्पन्न हो गया।

मौके पर जमा हुए लोगों ने घटना स्थल पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू करते हुए फायर विभाग को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के काम में जुट गए।

अधिकारियों के मुताबिक फैक्ट्री में लगी आग पर तेजी के साथ काबू पाने की कोशिश अभी जारी है। आग लगने की इस घटना में अभी किसी के घायल या हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

फैक्ट्री में आग किस वजह से लगी है? इसका अभी पता नहीं चल पाया है

Next Story
epmty
epmty
Top