पूर्व सैनिकों का पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन- सर्जिकल..

महाराजगंज। पूर्व सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए गांधी चौराहे पर पाकिस्तान के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और उसके खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की डिमांड करते हुए उसका पुतला भी जलाया।
बुधवार को महराजगंज के नौतनवां में गांधी चौराहे पर इकट्ठा हुए पूर्व सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। आतंकवाद का विरोध कर रहे पूर्व सैनिकों ने आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान का पुतला भी जलाया।
पूर्व सैनिक नर बहादुर राणा तथा अन्य पूर्व सैनिकों ने आतंकी हमले को कायराना एवं शर्मनाक घटना करार देते हुए इसकी निंदा की और सैनिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की।
पूर्व सैनिकों का कहना है कि आतंकवादियों के साथ पाकिस्तान को भी सबक सिखाया जाना जरूरी है, इससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा।