दिन निकलते ही बांदीपोरा में मुठभेड़-एक आतंकी को गोली लगने की..

दिन निकलते ही बांदीपोरा में मुठभेड़-एक आतंकी को गोली लगने की..
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जनपद में दिन निकलते ही आतंकवादियों के साथ शुरू हुई सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में एक आतंकी को गोली लगने की खबर मिल रही है। दो जवानों के बीच घायल होने की सूचना प्राप्त हो रही है।

शुक्रवार की सवेरे उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जनपद में सवेरे के समय सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर के भीतर पिछले दो दिनों के अंदर आज सवेरे शुरू हुई चौथी मुठभेड़ है।

बांदीपोरा जनपद में हो रही इस मुठभेड़ में एक आतंकी को गोली लगने की खबर मिल रही है, दो जवान भी इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ बांदीपोरा जनपद के कुलनार इलाके में उस समय हुई जब आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जैसे ही जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए पहुंचे वैसे ही वहां पर पनाह लिए हुए बैठे आतंकवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ का सिलसिला शुरू हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top