दिन निकलते ही एनकाउंटर- सबेरे सबेरे सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो...

दिन निकलते ही एनकाउंटर- सबेरे सबेरे सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो...

रायपुर। सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिन निकलते ही एनकाउंटर में दो हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। ढेर किए गए दोनों नक्सलियों पर 13 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

बुधवार को छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जनपद में दिन निकलते ही हुए एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है।

सवेरे सवेरे किलम-बरकुम क्षेत्र के जंगल में हुई मुठभेड़ में मोर्चा संभालने वाले सुरक्षा बलों ने पूर्वी बस्तर डिवीजन के डिवीजनल कमेटी के सदस्य हलदर एवं एरिया कमेटी सदस्य रामे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मंगलवार की देर शाम सुरक्षा बलों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी। बुधवार को मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया है कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल अन्य हथियार तथा विस्फोटक एवं नक्सली सामान बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ जारी यह अभियान लगातार चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top