7 महीने में 60 कारीगरों द्वारा तैयार धर्म ध्वज दंड राम मंदिर पर लगाया

अयोध्या। भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के राम मंदिर में 42 फीट ऊंचाई के धर्म ध्वज दंड को शुभ मुहूर्त में लगाया गया है। ध्वज दंड लगाने की प्रक्रिया तकरीबन 2 घंटे में पूरी हो सकी है।
मंगलवार को अयोध्या के राम मंदिर में शुभ मुहूर्त के दौरान 42 ऊंचाई के ध्वज दंड की स्थापना की गई है। सवेरे 6:00 बजे आरंभ हुई ध्वज दंड लगाने की प्रक्रिया तकरीबन 8:00 बजे तक पूरी हो पाई है।
धर्म ध्वज दंड लगने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय द्वारा पूजा अर्चना की गई, इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन पूजन किया गया। राम मंदिर में लगाए गए धर्म ध्वज दंड को बनाने में लगे साठ कारीगरों को तकरीबन 7 महीने का समय लगा है।
इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के न्यासी डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान रुड़की के विशेषज्ञों द्वारा धर्म ध्वज दंड की जांच के बाद दी गई रिपोर्ट में इसका वजन और संरचना शिखर की शक्ति के अनुकूल होना पाई गई है।