चाइनीज मांझे का कातिलाना हमला जारी- कटी युवक की गर्दन- हुआ लहूलुहान

बिजनौर। जनपद में चाइनीज मांझे ने अपने कातिलाना हमले को जारी करते हुए एक युवक को गर्दन काट कर अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर कर दिया है। 15 दिन के भीतर हुई चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की घटना से लोगों में गहरी चिंता उभर गई है।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद में रहने वाला 24 वर्षीय जैद आजाद हॉस्पिटल हरिद्वार रोड रोड से घर लौट रहा था। अस्पताल के सामने ही कटी पतंग के चाइनीज मांझे ने जैद को अपनी चपेट में ले लिया।
गर्दन में फंसे चाइनीज मांझे ने उसके गले को काट दिया, बुरी तरह से लहूलुहान हुए जैद को आसपास के लोग तुरंत अस्पताल में ले गए। पूजा हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए जैद का चिकित्सकों द्वारा ट्रीटमेंट किया जा रहा है ।
उल्लेखनीय है कि तकरीबन 15 दिन पहले ही 31 मार्च को नजीबाबाद के मोहल्ला मुनीरगंज के रहने वाले अब्दुल मन्नान भी चाइनीज मांझे का शिकार हो गए थे।
जिस समय वह बाइक पर सवार होकर मंडी समिति के पास से होते हुए कोटद्वार जा रहे थे तो इस दौरान उड़ती पतंग का चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया था।
गंभीर रूप से घायल हुए अब्दुल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों को उनकी गर्दन में कई टांके लगाकर खून के प्रवाह को रोकना पड़ा था।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि शासन और प्रशासन की ओर से चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
इसके बावजूद जनपद में चाइनीज मांझे की बिक्री के साथ इसका भरपूर इस्तेमाल भी हो रहा है।