स्टूडेंट को जनेऊ पहनने से रोकने पर कॉलेज प्रिंसिपल एवं स्टाफ मेंबर....

बेंगलुरु। साईं स्पूर्थी पीयू काॅलेज में CET एग्जाम के दौरान जनेऊ पहनने से रोकने के मामले को लेकर मचे बवाल के मामले में सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े एक्शन के अंतर्गत कॉलेज के प्रिंसिपल एवं स्टाफ मेंबर को सस्पेंड कर दिया गया है।
कर्नाटक के बीदर जनपद के साईं स्पूर्थी पीयू काॅलेज में 17 अप्रैल को आयोजित की गई सीईटी की परीक्षा के दौरान एक स्टूडेंट को जनेऊ पहनकर परीक्षा देने से इनकार कर दिया गया था।

मामला जब सोशल मीडिया के माध्यम से देश भर में उजागर हुआ तो इस मामले को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया।
सोशल मीडिया समेत अन्य सभी संचार माध्यमों पर इस मामले में सरकार को लपेट जाने के बाद हरकत में आई सरकार ने अब इस मामले में लिए एक्शन के अंतर्गत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर चंद्रशेखर बिरादर तथा स्टाफ मेंबर सतीश पवार को सस्पेंड कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि ऐसा ही एक मामला शिवमोगा जिले के आदिचुंचनगिरी स्कूल से भी सामने आया था, जहां कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (CET) एग्जाम देने आए तीन स्टूडेंट का जनेऊ उतरवाया गया।
कर्नाटक ब्राह्मण महासभा की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।