चाइनीज मांझे का अधिवक्ता के गले पर अटैक- खून से लथपथ वकील खुद..

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी में बाइक पर जा रहे अधिवक्ता के गले पर हमला करते हुए चाइनीज मांझे ने वकील को अस्पताल पहुंचने को मजबूर कर दिया। खून से बुरी तरह लथपथ हुए अधिवक्ता खुद गाड़ी चला कर अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए पहुंचे।
महानगर के खजूरी में रहने वाले इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व पदाधिकारी अधिवक्ता कैलाश नाथ सेठ बाइक पर सवार होकर दारानगर से अपने घर जा रहे थे।
महानगर के चौकाघाट फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही अचानक चाइनीज मांझा अधिवक्ता के गले में आकर लिपट गया। वकील ने तुरंत गले में हाथ लगाकर अपनी बाइक को रोका, लेकिन उस समय तक हमला करने वाला चाइनीस मांझा उनके गले को रेत चुका था।
चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कटे गले से खून बहने लगा था और इस दौरान चाइनीस मांझे से गले को बचाने के चक्कर में उनकी उंगली भी कट गई थी।
इसके बाद अधिवक्ता खुद बाइक मोड कर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनके गले में बह रहे खून को रोकने के लिए चार टांके लगाए। इसके अलावा जख्मी हुई उंगली का भी चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया।
चाइनीज मांझे पर रोक लगाने की डिमांड करते हुए अधिवक्ता ने कहा है कि सरकार केवल छोटे दुकानदारों को परेशान करती है, लेकिन जहां पर चाइनीज मांझे को तैयार किया जाता है वहां पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती है?
इस पर पुलिस को सोचना चाहिए और कार्यवाही करनी चाहिए।