अंबेडकर जयंती यात्रा में बवाल- DJ की आवाज को लेकर मारपीट व तोड़फोड़

बदायूं। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में निकाले जा रहे जुलूस के दौरान डीजे की आवाज को लेकर विवाद हो गया। दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद जमकर तोड़फोड़ एवं मारपीट की गई। पुलिस ने घटना के संबंध में कुल 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहवाजपुर से होकर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में शहर में जल उस निकाला जा रहा था इमली चौक के पास पहुंचते ही जुलूस में बज रहे डीजे की आवाज को लेकर शोभा यात्रा में शामिल युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया।
शुरुआती गाली गलौज एवं तू तू मैं मैं के बाद जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए तो दोनों में मारपीट होने लगी। इस दौरान लोगों की संपत्ति को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ भी की गई।
जुलूस में शामिल किसी व्यक्ति ने शोभा यात्रा में उतर रहे बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस ने लाठियां फटकार कर हालातों को नियंत्रित किया और जुलूस को आगे बढ़वाया।
बताया जा रहा है कि जुलूस में शामिल उग्र लोगों द्वारा गाड़ी में तोड़फोड़ भी की गई, इस दौरान गाड़ी का शीशा टूटने से जुलूस में अफरा तफरी मच गई।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया है कि पुलिस ने घटना के संबंध में अर्पित, आकाश उर्फ आकर्ष, उत्कर्ष, वरुण देवल, रॉबिन, नितिन कुमार, आशू सागर, टीटू और विशाल आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया है कि पुलिस नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है।