श्रीनगर जा रही कार सड़क पर पलटी- दो लोगों की मौत- चार गंभीर

पठानकोट। राजधानी दिल्ली से चलकर श्रीनगर जा रही कार बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गई है। सड़क पर पलटी कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए चार अन्य लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार को राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोग इनोवा कार में सवार होकर पठानकोट से होते हुए श्रीनगर जा रहे थे। जिस समय इनोवा गाड़ी माधोपुर के पास पहुंची तो अचानक ड्राइवर उसके ऊपर से अपना नियंत्रण खो बैठा।
परिणाम स्वरुप हादसे का शिकार हुई इनोवा कुछ दूर लहराते हुए सड़क पर पलट गई। हादसे के समय गाड़ी में सवार 6 लोगों में से दो की मौत हो गई है, जिनकी पहचान दिल्ली निवासी सुशील कुमार और नरेश कुमार के रूप में हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए चार लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के चौक पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
पुलिस ने सड़क पर पलटी गाड़ी को क्रेन की सहायता से सीधी कराते हुए उसे हाईवे से हटवाया है।