डंपर में घुसी कार - बेटे की अस्थियां लेकर जा रहे मां बाप की मौत

डंपर में घुसी कार - बेटे की अस्थियां लेकर जा रहे मां बाप की मौत

फतेहपुर। इंजीनियर बेटे की मौत के बाद गंगा में अस्थियां विसर्जित करने जा रहे परिवार के लोगों की कार हाईवे पर खड़े डंपर में जाकर घुस गई। इस हादसे में पिता और जीजा समेत चार लोगों की मौत हो गई है। इंजीनियर की पत्नी और भतीजे की हालत गंभीर होना बताई गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है।

शनिवार को झांसी के रहने वाले परिवार पर मौत बुरी तरह से टूट पड़ी। मध्य प्रदेश में ओंकारेश्वर में डूबने की वजह से 12 अप्रैल को हुई इंजीनियर बेटे आदित्य की मौत के बाद परिवार के लोग अर्टिगा कार में सवार होकर अस्थियां विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

कानपुर- प्रयागराज हाईवे पर सुजानपुर मोड़ के पास पहुंचते ही अर्टिगा अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े डंपर में पीछे से जाकर घुस गई। टक्कर होते ही अर्टिगा के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से कार का शीशा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृतक इंजीनियर के पिता, मां और 35 वर्षीय रिश्तेदार शुभम तथा पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया।

इंजीनियर की पत्नी और 12 वर्ष भतीजे की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए और जेसीबी को बुलाकर टक्कर के बाद क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी को मौके से हटवाया।

Next Story
epmty
epmty
Top