बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही AAP के पूर्व विधायक के घर CBI का छापा

बड़ी जिम्मेदारी मिलते ही AAP के पूर्व विधायक के घर CBI का छापा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक के घर पर सीबीआई द्वारा की गई छापामार कार्यवाही को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक को गुजरात इलेक्शन की जिम्मेदारी दिए जाने के तुरंत बाद सीबीआई की ओर से यह एक्शन लिया गया है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक के राजधानी स्थित आवास पर छापामार कार्रवाई की गई है।

आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस छापा मार कार्यवाही की बाबत अपनी पोस्ट की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रही आतिशी मर्लेना, पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया और जैस्मिन शाह समेत कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए पूर्व विधायक के आवास पर सीबीआई द्वारा छापामार कार्यवाही किए जाने की जानकारी दी है।

पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि वर्ष 2027 में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिलते की सीबीआई द्वारा दुर्गेश पाठक के आवास पर छापामार कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं है बल्कि भारतीय जनता पार्टी की साजिश का एक बड़ा हिस्सा है।

उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बात को अच्छी तरह जानती है कि गुजरात में अब उसे केवल आम आदमी पार्टी की चुनौती देने में सशक्त है।

सिसोदिया ने कहा है कि इस सच्चाई ने भाजपा को हिला दिया है।

दूसरी तरफ सीबीआई के अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर की जा रही छापामार कार्रवाई फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेटरी एक्ट के एक मामले को लेकर की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top