एनकाउंटर में सेना के जवानों ने 1 आतंकी किया ढेर- कई अन्य अभी निशाने पर

एनकाउंटर में सेना के जवानों ने 1 आतंकी किया ढेर- कई अन्य अभी निशाने पर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में चल रही आमने-सामने की मुठभेड़ में एक आतंकवादी सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया है। दो-तीन आतंकियों को अभी सेना के जवानों ने अपने घेरे में ले रखा है, जिसके चलते जारी एनकाउंटर में इनके भी ठिकाने लगने की संभावनाएं लग रही है।

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जनपद के घने जंगलों में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रही है।


यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों ने 9 अप्रैल को चतरू जंगल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियां देखी थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाने वाले सुरक्षाबलों पर इलाके में छिपे आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी थी।

इसके बाद सतर्कता बरतते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई थी। 9 अप्रैल से ही चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को आज उस समय कामयाबी हाथ लगी जब एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया है।

पुलिस ने दो-तीन आतंकियों को अभी इलाके में घेर रखा है, जिसके चलते अभी और आतंकियों के मारे जाने की उम्मीदें लगा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top