जामा मस्जिद के भीतर रखे मिले बैग में धरा मिला जानवर का सिर

आगरा। महानगर की जामा मस्जिद के भीतर रखे मिले बैग के अंदर जानवर का सिर मिलने से मुस्लिम समुदाय के लोगों में रोष उत्पन्न हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बैग को वहां से हटाने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो बैग रखने वाला युवक उसमें कैद हुआ मिला है। फिलहाल मस्जिद की अंदर से लेकर बाहर तक धुलाई कर दी गई है।
शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पहले महानगर की शाही जामा मस्जिद में मिले बैग के भीतर जानवर का सिर रखा हुआ मिलने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी रोष उत्पन्न हो गया।
इस मामले का उस समय पता चला जब शुक्रवार की सवेरे नमाजी रोजाना की तरह नमाज पढ़ने के लिए जामा मस्जिद पहुंचे तो इस दौरान उनकी नजर कोने में रखे एक बैग पर पड़ी।

जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद पर पहुंच गए। मस्जिद प्रबंधन की ओर से इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मस्जिद के हाल के एक कोने में रखे बैग को खोलकर जब देखा गया तो उसके अंदर जानवर का कटा हुआ सिर रखा था।
पुलिस ने बैग को वहां से तुरंत हटाया । इसके बाद मस्जिद की अंदर से लेकर बाहर तक धुलाई कराई गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक करके देखें तो एक सीसीटीवी में एक युवक मस्जिद में उक्त बैग रखते हुए दिखाई दिया है।
पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मौके पर बने तनाव को देखते हुए फिलहाल शाही जामा मस्जिद के बाहर और इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।