कलेक्ट्रेट में श्रद्धा के साथ मनी अंबेडकर जयंती- बोले जिलाधिकारी..

कलेक्ट्रेट में श्रद्धा के साथ मनी अंबेडकर जयंती- बोले जिलाधिकारी..

मुजफ्फरनगर। भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जनपद वासियों को बाबासाहेब के जन्म दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उनके बताए रास्ते पर चलकर देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान देते रहना ही हमारी उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


सोमवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में डाॅ0 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने


बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलकर हमें देश एवं समाज की तरक्की में अपना योगदान हमेशा देते रहना है।

उन्होंने कहा कि हम सभी की यह नैतिक एवं सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अभिनव भारत के निर्माता डा भीमराव अंबेडकर ने हम सभी को एक विकसित राष्ट्र एक समृद्ध समाज की स्थापना की प्रेरणा दी।


इस अवसर पर डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने अपने अपने विचार व्यक्त किए ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्रकुमार,अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Next Story
epmty
epmty
Top