पहलगाम के गुनहगारों पर एक्शन-एक का घर बम से उड़ाया-दूसरे पर..

पहलगाम के गुनहगारों पर एक्शन-एक का घर बम से उड़ाया-दूसरे पर..

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को अंजाम दिए गए आतंकी हमले में शामिल गुनहगारों के खिलाफ एक्शन होने लगा है। हमले में शामिल आतंकी आसिफ शेख के घर को विस्फोटकों की मदद से उड़ा दिया गया है, जबकि दूसरे आदिल शेख के मकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।


जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को अंजाम दिए गए आतंकी हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आसिफ शेख के घर की जब सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी ली जा रही थी तो इस दौरान एक संदिग्ध बॉक्स मिला, जिसमें से कुछ तार बाहर निकले हुए थे।प्रारंभिक जांच में जब आईईडी यानी इंप्रोवाइजड एक्सप्लोसिव डिवाइस होने का संदेह हुआ तो मौके पर पहुंची भारतीय सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की इंजीनियरिंग टीम ने बक्से के भीतर बम होने की पुष्टि की। सुरक्षा के लिहाज से बॉक्स को मौके पर ही जब नष्ट किया गया तो जोरदार धमाका हुआ। इस ब्लॉस्ट में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन आतंकी के घर का एक हिस्सा उड़ गया है।


इसके अलावा जम्मू कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमले में शामिल स्थानीय आतंकी आदिल शेख के त्राल स्थित घर को भी बुलडोजर की सहायता से गिरा दिया है। तलाशी के दौरान उपलब्ध हो रहे साक्ष्यों से इस बात का संदेह हो रहा है कि पहलगाम में अंजाम दिए गए आतंकी हमले की लंबे समय से साजिश रची जा रही थी। सुरक्षा बलों को अब इस बात का भी संशय है कि मौके पर अभी और विस्फोटक सामग्री हो सकती है, इसलिए पूरे इलाके को सील कर सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि आसिफ शेख को पहलगाम हमले का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है।




Next Story
epmty
epmty
Top